समाचार शीर्षक

अंतर्राष्ट्रीय रिसर्च जर्नल "मेनिफेस्टो" के लिए शोध-पत्र आमंत्रित

द्विभाषिक/Bilingual ======== UPMUL00576/24/1/2008-TC
e-mail : manifestojournal@gmail.com
webpage : http://manifestojournal.blogspot.com

=============================================


प्रधान सम्पादक
डॉ0 आदित्य कुमार
अध्यक्ष राजनीतिविज्ञान विभाग
दयानन्द वैदिक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उरई (जालौन) 0प्र0
CHIEF EDITOR
Dr. Aditya Kumar
Head & Reader Deptt. of Political Science
Dayanand Vedic PG College, ORAI (Jalaun) UP
Mobile - 09415169955
e-mail - dr.adityaakumar@gmail.com



सम्पादक
डॉ0 कुमारेन्द्र सिंह सेंगर
प्रवक्ता हिन्दी विभाग
गाँधी महाविद्यालय, उरई (जालौन) 0प्र0
EDITOR
Dr. Kumarendra Singh Sengar
Lecturer Deptt. of Hindi
Gandhi Mahavidyalaya, ORAI (Jalaun) UP
Mobile - 09793973686, 09415187965
e-mail - dr.kumarendra@gmail.com


================================================


मानविकी एवं समाज विज्ञान के क्षेत्र में शोध एवं अनुसंधान सम्बन्धी गतिविधियों को प्रोत्साहित करने तथा शोधार्थियों को शोध हेतु नवीन अवसर उपलब्ध कराने की संकल्पना को अन्तर्राष्ट्रीय शोध जर्नल मेनीफेस्टो के रूप में साकार किया जा रहा है।
'मेनीफेस्टोअर्द्धवार्षिक शोधपरक अनुष्ठान है। इसमें मानविकी एवं समाजविज्ञान से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर शोध आलेखों का हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में प्रकाशन किया जायेगा।
1) मेनीफेस्टो में प्रकाशनार्थ शोधपत्र की कम्प्यूटर द्वारा टंकित दो प्रतियाँ, सी0डी0 सहित प्रेषित करें।
2) शोधपत्र 4 आकार में कृतिदेव 10/चाँदनी फॉण्ट 14 में पेजमेकर अथवा एम0एस0वर्ड में कम्प्यूटर टाइप करवा कर नीचे दिए पते पर प्रेषित करें।
3) शोधपत्र में संदर्भ का स्पष्ट रूप से उल्लेख करें। संदर्भों को शोधपत्र के अन्त में दें तथा ध्यान दें कि संदर्भों की अनुपलब्धता की दशा में शोधपत्र स्वीकृत नहीं किया जायेगा।
4) शोधपत्रों के संदर्भों में एकरूपता रखने के लिए संदर्भों को कृपया निम्नानुसार क्रम में रखें।
(यदि संदर्भ किसी पुस्तक से है तो)
नाम का आखिरी शब्द, शेष नाम, सन्, पुस्तक-प्रकाशक का नाम, स्थान, पृष्ठ संख्या
(यदि संदर्भ किसी जर्नल से है तो)
नाम का आखिरी शब्द, शेष नाम, शीर्षक का नाम, शोधजर्नल/पत्रिका का नाम, प्रकाशक, स्थान, अंक
5) शोधपत्र की स्वीकृति/अस्वीकृति हेतु अपना पता लिखा एक पोस्टकार्ड अवश्य संलग्न करें।
6) अस्वीकृत शोधपत्रों को किसी भी स्थिति में वापस किया जाना सम्भव नहीं है। अतः अपने शोधपत्र की एक प्रति अपने पास हरहाल में सुरक्षित रखें।
7) अपने शोधपत्र के साथ मौलिकता सम्बन्धी घोषणा-पत्र अवश्य संलग्न करें कि ‘‘यह शोधपत्र पूर्णतः मौलिक है और कहीं भी प्रकाशित नहीं हुआ है। यह अन्यत्र तो प्रेषित किया गया है और ही प्रकाशनार्थ स्वीकृत हुआ है।’’
8) विषय विशेषज्ञों द्वारा अनुमोदित तथा सम्पादक मण्डल द्वारा स्वीकृति के बाद ही शोधपत्रों का प्रकाशन किया जायेगा। विशेषज्ञ मण्डल, सम्पादक मण्डल को शोधपत्र में संशोधन/विस्तार/संक्षेपण करने का पूर्ण अधिकार होगा। इसे किसी भी रूप में कहीं भी चुनौती नहीं दी जा सकती है।
9) प्रकाशनार्थ स्वीकृत शोधपत्रों के लेखकों को स्वीकृत-पत्र यथाशीघ्र प्रेषित किये जायेंगे। जिसमें प्रकाशन से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी।
10) प्रकाशित शोधपत्रों पर सर्वाधिकार मेनीफेस्टो के सम्पादक मण्डल का होगा। शोधपत्र के पुनः आंशिक अथवा पूर्ण प्रयोग हेतु सम्बन्धित आलेख के लेखक को लिखित सम्पादकीय सहमति अनिवार्य रूप से प्राप्त करनी होगी।
11) मेनीफेस्टो में शोधपत्रों के प्रकाशन के साथ-साथ पुस्तक समीक्षा का भी प्रकाशन किया जायेगा। किसी पुस्तक की समीक्षा किसी विशेषज्ञ/समीक्षक/आलोचक द्वारा प्रस्तुत की जायेगी। स्तरीय पुस्तकों की समीक्षा हेतु समीक्ष्य पुस्तक की दो प्रतियाँ पंजीकृत डाक से प्रेषित करें।
12) इसके अतिरिक्त समीक्षात्मक आलेख के साथ समीक्ष्य पुस्तक/पत्रिका की दो प्रतियाँ अनिवार्यतः प्रेषित करें।
13) मेनीफेस्टो एक अन्तर्राष्ट्रीय शोध जर्नल है। कृपया अपने शोधपत्र/समीक्ष्य कृति/समीक्षात्मक आलेख को प्रेषित करते समय इसकी उपयोगिता और मेनीफेस्टो के मानदण्डों के प्रति अनुकूलता को भली-भाँति परख लें।
14) मेनीफेस्टो का प्रकाशन अक्टूबर 2010 में किया जाना सुनिश्चित हुआ है। कृपया शोधपत्र यथासम्भव 30 अगस्त 2010 तक भेज दें जिससे मेनीफेस्टो का प्रकाशन समय से हो सके।

=======================================================

पत्राचार हेतु पता


डॉ0 कुमारेन्द्र सिंह सेंगर, सम्पादक
Dr. Kumarendra Singh Sengar, EDITOR
११० रामनगर सत्कार के पास, उरई (जालौन) 0प्र0 पिन - २८५००१
110 Ramnagar, Near Satkar, ORAI (Jalaun) UP PIN- 285001

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें