समाचार शीर्षक

प्राक्तन छात्र मंच, डी0 वी0 सी0 का वार्षिक समारोह सम्पन्न


प्राक्तन छात्र मंच, डी वी कालेज, उरई का वार्षिक समारोह सम्पन्न
दिनांक - 21 मार्च 2010
स्थान - डी वी कालेज लाइब्रेरी सभागार, उरई
===========================================

प्राक्तन छात्र मंच, दयानन्द वैदिक महाविद्यालय, उरई का आज दिनांक 21 मार्च 2010 को सातवाँ वार्षिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। दयानन्द वैदिक महाविद्यालय, उरई के पुस्तकालय सभागार में सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के पूर्व छात्र श्री गंगाचरण राजपूत, श्री श्रीरामपाल, श्री बृजलाल खाबरी (तीनों सांसद राज्यसभा) उपस्थित हुए।


कार्यक्रम में अतिथियों का परिचय राजनीति विज्ञान विभाग, डी0वी0 कालेज की प्रवक्ता डॉ0 नगमा खानम ने करवाया।

(परिचय करातीं डॉ नगमा खानम)
----------------------------------


इसके बाद सभी सदस्यों ने आपस में परिचय का आदान-प्रदान किया।

परिचयात्मक कार्यक्रम के बाद मंच के अध्यक्ष डॉ0 राजेन्द्र कुमार पुरवार की ओर से कुछ संविधान संशोधन विचारार्थ प्रस्तुत किये गये। इन संशोधनों को सदन ने ध्वनिमत से स्वीकार कर पारित किया। इनमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के लिए पाँच पुराने सदस्यों का अनुमोदन और पाँच नये सदस्यों का समर्थन अनिवार्य किया गया। शेष पदों के लिए इस प्रकार की बाध्यता को तीन-तीन सदस्यों के रूप में रखा गया।

(संविधान संशोधन रखते डॉ राजेन्द्र कुमार पुरवार)
---------------------------------------------------


इन संशोधनों के मध्य मंच के सदस्यों की आपसी गतिविधियों की जानकारी के लिए और विचार विनिमय के लिए एक समाचार-पत्र के प्रकाशन का भी सुझाव रखा गया, इसे भी सभी सदस्यों ने स्वीकार किया।

वार्षिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध कवि श्री अर्जुन सिंह चाँद ने कविता पाठ किया।

(कवि श्री अर्जुन सिंह चाँद)
--------------------------

सदन को सम्बोधित करने वालों में उ0प्र0 राजनीति विज्ञान परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 आदित्य कुमार रहे।

(उ0प्र0 राजनीति विज्ञान परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 आदित्य कुमार)
---------------------------------------------------------------------

मुख्य अतिथियों में तीनों राज्यसभा सदस्यों ने महाविद्यालय के अपने अध्ययन काल को याद किया और अपने संस्मरणों को सभी के समक्ष रखा।

(गंगाचरण राजपूत, सांसद, राज्यसभा)
--------------------------------------

(श्रीराम पाल, सांसद राज्यसभा)
--------------------------------

(बृजलाल खाब्री, सांसद, राज्य सभा)
------------------------------------

मंचासीन रहने वालों में मंच के अध्यक्ष डॉ0 राजेन्द्र कुमार पुरवार, श्री गंगाचरण राजपूत, श्री श्रीरामपाल, श्री बृजलाल खाबरी, श्रीमती कौशल्या देवी वर्मा, डॉ0 जयश्री पुरवार, डॉ0 रेनू चन्द्रा एवं कार्यक्रम के संचालक श्री युद्धवीर कंथरिया थे।

(मंचासीन अतिथि)
---------------------

कार्यक्रम में प्रो0 जी0आर0आटले, अयोध्याप्रसाद कुमुद, सत्यपाल शर्मा, यूसुफ इश्तियाक, मिर्जा साबिर बेग, डॉ0 आर0के0 पहारिया, डॉ0 राजेश पालीवाल, डॉ0 अतुल बुधौलिया, डॉ0 ममता स्वर्णकार, डॉ0 नीता गुप्ता, प्रकाशवीर तिवारी, रणविजय सिंह, हरेन्द्र विक्रम सिंह, डॉ0 नईम बॉबी, राशिद, लक्ष्मण चौरसिया, डॉ0 लखनलाल पाल, सुरजीत सिंह, रविकान्त, सुभाष चन्द्रा, कल्पना द्विवेदी, सीता खरे, ब्रजबिहारी गुप्ता, लक्ष्मणदास बबानी, महेन्द्र दाऊ, शशिकान्त द्विवेदी, ब्रजभूषण सिंह मुन्नू, यज्ञदत्त त्रिपाठी आदि सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।

---------------------------------------------------------

(सुरुचि भोज का आनंद लेते सदस्य और अतिथि)
----------------------------------------------


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें